काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में रविवार को आम चुनाव के दूसरे दिन बम विस्फोट में 11 नागरिकों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी अताउल्ला खोगियानी के हवाले से बताया, “अचिन प्रांत में सुबह 11 बजे आतंकवादियों द्वारा लगाई गई एक बारूदी सुरंग की चपेट में एक नागरिक की कार आ गई। इससे हुए विस्फोट में छह बच्चों और एक महिला सहित कुल 11 लोगों की मौत हो गई।”
चुनाव का विरोध करने और इस दौरान अवरोध उत्पन्न करने की धमकी दे चुके संगठन तालिबान का इस घटना पर हालांकि अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
अफगास्तिान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को आतंकवादी हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 27 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए।