काबुल, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वी अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में एक वाहन सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गया जिससे हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए। एक अधिकृत सूत्र ने यह जानकारी दी।
काबुल, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वी अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में एक वाहन सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गया जिससे हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए। एक अधिकृत सूत्र ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता दीन मोहम्मद दरवेश ने कहा, “दोपहर के आसपास बराकी बराक जिले में मुख्य सड़क पर इंप्रूवाइज्ड विस्फोटक डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हो गया जिससे कार में बैठे सात लोग मारे गए।”
दरवेश ने कहा कि मारे गए लोग एक ही परिवार के थे। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में चार बच्चे और एक महिला थी।
इस हमले के लिए अधिकारियों ने तालिबान आतंकी गिरोह के सिर आरोप मढ़ा है।
सुरक्षा बलों के खिलाफ फिदायीन हमले और सड़क के किनारे हमला करने के लिए तालिबान बड़े पैमाने पर स्थानीय स्तर पर बने आईईडी का इस्तेमाल करता है, लेकिन घातक हथियार से नागरिक भी मारे जाते हैं।
वर्ष 2014 में संघर्ष में और तालिबान नीत हमलों में कम से कम 3700 नागरिक मारे गए हैं और 6800 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी देश में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़े में दी गई है।