काबुल, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो बसों को रोककर 30 लोगों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि अपहर्ता उन्हें कहां ले गए हैं।
समाचार एसेंजी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, “अनगिनत संख्या में हथियारबंद लोगों ने सोमवार की दोपहर दो बसों को रोक लिया और उनमें बैठे लोगों को एक अज्ञात जगह ले गए।”
अपहरण के बाद यात्रियों की जानकारी का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।