काबुल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में एक ड्रोन हमले में छह आतंवादी मारे गए। पुलिस ने शनिवार यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सहगल जिले के चोगन क्षेत्र में शुक्रवार को गठबंधन सेना के एक मानवरहित विमान ने हमला किया, जिसमें छह तालिबानी आतंकी मारे गए।”