Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अफरीदी के 8 हजार रन, स्ट्राइक रेट में अव्वल | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अफरीदी के 8 हजार रन, स्ट्राइक रेट में अव्वल

अफरीदी के 8 हजार रन, स्ट्राइक रेट में अव्वल

नेपियर, 4 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बुधवार को एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। 8,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अफरीदी का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है।

वर्ष 1996 में अपना करियर शुरू करने वाले अफरीदी ने 116.86 के स्ट्राइक रेट से अब तक 8,019 रन बनाए हैं, जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग (8273) ने 104.33 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।

अफरीदी और सहवाग ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है। अफरीदी ने अब तक छह शतक लगाए हैं जबकि सहवाग 15 शतक लगा चुके हैं।

मैकलीन पार्क मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ खेले गए आईसीसी विश्व कप के पूल मुकाबले में अफरीदी ने सात गेंदों का सामना कर 21 रन बनाए। अफरीदी के करियर का यह 395वां मैच और 368वीं पारी थी।

अफरीदी और सहवाग के बाद स्ट्राइक रेट की दौड़ में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 96.94 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 9619 रन बनाए हैं।

इसके बाद श्रीलंका के सनत जयसूर्या (13430 रन, 91.20 स्ट्राइक रेट) का स्थान है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (8298 रन, 89 स्ट्राइक रेट) के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

एकदिवसीय मैचों में 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में धौनी का औसत सबसे अधिक है। धौनी ने अब तक 51.86 के औसत से रन बनाए हैं। और कोई बल्लेबाज 50 के आंकड़े को नहीं छू सका है।

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक 18,426 रन और 49 शतक लगाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर स्ट्राइक रेट के मामले में सातवें स्थान पर हैं। सचिन का स्ट्राइक रेट 86.23 है।

अफरीदी के 8 हजार रन, स्ट्राइक रेट में अव्वल Reviewed by on . नेपियर, 4 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बुधवार को एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। 8,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्ले नेपियर, 4 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बुधवार को एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। 8,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्ले Rating:
scroll to top