काबुल, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के उत्तर में स्थित पंजशिर प्रांत के कई गांवों में मंगलवार की रात हिमस्खलन के कारण 29 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यकारी प्रांतीय राज्यपाल अब्दुल रहमान काबिरी ने मीडिया से कहा, “पंजशिर प्रांत के कई गांवों में मंगलवार देर रात हुए भारी हिमस्खलन के संबंध में हमारी ताजा रपट के मुताबिक इस आपदा में 29 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।”
उन्होंने कहा कि आपदा में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
अधिकारी ने कहा, “दर्जनों घर तबाह हो गए। प्राकृतिक आपदा के कारण अभी भी कई गांववाले लापता हैं। भारी हिमपात के कारण प्रांत की सड़कें बंद हैं और इस कारण आपदा अधिकारी और पुलिस बल बचाव कार्य शुरू करने के लिए प्रभावित स्थलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।”
इस पहाड़ी प्रांत की राजधानी बजारक देश की राजधानी काबुल से 200 किलोमीटर उत्तर में है।
अफगानिस्तान के कई इलाकों में पिछले कुछ सप्ताहों से भारी हिमपात हो रहा है, इससे कुछ मुख्य सड़कें और पहाड़ी र्दे प्रभावित हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारी हिमपात के कारण उत्तरी प्रांत टखर में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि पूर्वी प्रांत नंगरहार में कई बच्चों की मौत हो गई।
पड़ोसी प्रांत परवान में पिछले सप्ताहांत में हुए हिमस्खलन के कारण सभी रास्ते बंद हो गए, जिसके बाद अधिकारियों ने पहाड़ी दर्रा सलांग बंद कर दिया।