नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अबूधाबी के शहजादे शेख मुहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेना के सर्वोच्च उप कमांडर जनरल नाहयान इन दिनों तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अबूधाबी के शहजादे शेख मुहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेना के सर्वोच्च उप कमांडर जनरल नाहयान इन दिनों तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने राष्ट्रपति मुखर्जी और प्रिंस नाहयान की मुलाकात की तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- भारतीय अतिथि सत्कार, अरब की गर्मजोशी। राष्ट्रपति भवन में क्राउन प्रिंस का स्वागत करते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने शहजादे के सम्मान में दिन के भोज का भी आयोजन किया।
इससे पहले गुरुवार को शहजादे का राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में औपचारिकस्वागत किया गया। प्रिंस बुधवार से भारत में हैं।
स्वागत समारोह के बाद शहजादे ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7 रेस कोर्स रोड जाकर उनसे मुलाकात की।
शहजादे के इस दौरे में भारत और यूएई के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है। इनमें भारत में रक्षा उपकरणों का निर्माण और असैन्य परमाणु सहयोग करार भी शामिल हैं।
नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में यूएई का दौरा किया था। यह 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूएई की यात्रा थी। इसके बाद से दोनों देशों का संबंध व्यापक रणनीतिक साझीदार के स्तर तक पहुंच गया है। अब दोनों देश आपसी सहयोग के नये क्षेत्र जैसे भारत में रक्षा उत्पादों का निर्माण, सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, परमाणु व अंतरिक्ष और ऊर्जा के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
मोदी की पिछले साल यूएई की यात्रा के दौरान खाड़ी के इस देश ने भारत में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए 75 अरब डॉलर निवेश करने का वाद किया था।
यूएई में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं। इस मुलाकात के दौरान उनके कल्याण के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
यूएई के प्रिंस के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें वहां की सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और शीर्ष उद्यमी शामिल हैं।
शहजादे अल नाहयान शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वह बांबे स्टॉक एक्सजेंस का दौरा करेंगे और भारत के शीर्ष उद्योगपतियों से मिलेंगे।