मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने अगले मुकाबले में चीन के जुल्पीकार माईमाईतियाली से सामना करेंगे।
हालांकि यह मुकाबला कब खेला जाएगा इसकी अंतिम तारीख तय नहीं हुई है।
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मीडिलवेट चैम्पियन जुल्पीकार के मौजूदा खिताब दांव पर होंगे।
इस मुकाबले में जो खिलाड़ी जीतेगा वह अपने खिताब की रक्षा करेगा साथ ही अपने विपक्षी के खिताब को भी अपने साथ ले जाएगा।
दोनों मुक्केबाजों के प्रोमोटर साल की शुरुआत में इस पर चर्चा कर रहे थे लेकिन कारण वश यह मैच नहीं हो पाए।
चीनी खिलाड़ी ने अभी तक आठ पेशेवर मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 24 राउंड खेले हैं। इसमें से उन्होंने सात जीत हासिल की हैं जिसमें से पांच नॉकआउट मैच रहे हैं। उनका एक मैच ड्रॉ रहा है।
विजेंदर ने हाल ही में अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब बचाया था।
उनके हिस्से आठ जीत हैं जिसमें से सात नॉकआउट हैं। एक मैच में वह सर्वसम्मति से विजेता चुने गए थे। उन्होंने अभी तक 30 राउंड खेले हैं।
विजेंदर ने पिछले साल जुलाई में आस्ट्रेलिया के कैरी होप को मात देते हुए अपना पहला पेशेवर खिताब जीता था और फिर दिसंबर में तंजानिया के फ्रांसिस चेका के खिलाफ अपना खिताब बचाया था।