मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। जोया अख्तर की यादगार फिल्म ‘जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ का हिस्सा रहे अभिनेता अभय देओल ने कहा है कि ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर समेत फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार सीक्वल के लिए तैयार हैं, लेकिन निर्देशक की ‘हां’ की आवश्यकता है।
मीडिया रपटों में कहा गया है कि जोया अख्तर अपनी वर्तमान फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग खत्म करने के बाद एक सीक्वल बनाने पर विचार कर सकती हैं।
अभय ने कहा, “पिछली फिल्म (2011 में) जारी होने के बाद से ही बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि जोया इसका सीक्वल बनाएंगी। फरहान इसे लेकर खुश हैं और मैंने उन्हें बताया है, लेकिन जोया के पास समय होगा, तो वह जरूर कोई कहानी लाएंगी।”
उन्होंने कहा, “हमारी तरफ से आप निश्चित हो सकते हैं। हम सभी फिल्म के लिए तैयार हैं, लेकिन अब जोया को हां कहना है। इसके लिए कुछ लिखने का मन बना हुआ है।”
अभय ने अपनी आगामी फिल्म ‘नानू की जानू’ के ट्रेलर लॉन्च में संवाददाताओं से बातचीत की, जहां पत्रलेखा, निर्देशक फराज हैदर और लेखक मनु ऋषि चड्डा उपस्थित थे।
हॉरर कॉमेडी ‘नानू की जानू’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी।