तेहरान, 12 जुलाई (आईएएनएस)। तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत जहां अंतिम पड़ाव पर है, वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता ने रविवार को कहा कि अमेरिका ‘अहंकार का स्पष्ट अवतार’ है। उन्होंने देश से अपील की कि लगातार संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
तेहरान, 12 जुलाई (आईएएनएस)। तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत जहां अंतिम पड़ाव पर है, वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता ने रविवार को कहा कि अमेरिका ‘अहंकार का स्पष्ट अवतार’ है। उन्होंने देश से अपील की कि लगातार संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
प्रेस टीवी के मुताबिक, अयातुल्ला सैयद अली खामेनी ने कहा, “अहंकार के खिलाफ अभियान चलाना 1979 की इस्लामिक क्रांति के सिद्धांतों में से एक है।”
उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान अहंकार के खिलाफ कार्रवाई की इजाजत देता है।
खामेनी ने कहा, “हमने बातचीत कर रहे अधिकारियों से कहा कि आपको सिर्फ परमाणु मुद्दे पर बातचीत का अधिकार है और अमेरिका की तरफ से भले ही सीरिया या यमन के क्षेत्रीय मुद्दे उठाए जा रहे हो, लेकिन हमारे अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि हम इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे।”‘
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तेहरान की तरफ से अहंकार भरे रवैये को अस्वीकार किए जाने की वजह से ही विश्व शक्तियां ईरान को लेकर विद्वेष पाल रही हैं।
ईरान और पी5 प्लस1 (अमेरिका, बिटेन, चीन, रूस, फ्रांस तथा जर्मनी ) पिछले 18 महीनों से तेहरान के परमाणु मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।