वाशिंगटन, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के मिनीसोटा राज्य में स्थित एक शहर के एक शॉपिंग मॉल में चाकू से हमले की वारदात में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मार गिराया।
फॉक्स न्यूज के हवाले से सेंट क्लाउड टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सेंट क्लाउड शहर में क्रॉसरोड्स मॉल में चाकूबाजी की खबर पर रात करीब 8.30 बजे कार्रवाई की।
सेंट क्लाउड पुलिस प्रमुख ब्लेयर एंडरसन ने कहा कि हमलावर निजी सुरक्षाकर्मी की यूनिफॉर्म में था।
एंडरसन ने बताया कि एक अन्य अधिकार क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने हमलावर को गोली मारकर मार गिराया।
एंडरसन ने बताया कि बताया जा रहा है कि चाकू से लैस हमलावर हमले के दौरान अल्लाह का नाम ले रहा था। उसने एक व्यक्ति से यह भी पूछा कि क्या वह मुस्लिम है।
लेकिन, पुलिस प्रमुख ने हमले को आतंकवादी कृत्य कहने से इंकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि हमले की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हुई है।