न्यूयॉर्क, 1 मई (आईएएनएस)। अमेरिका और चीन के निवेशक शुक्रवार को अमेरिकी शहर ओमाहा में मिलेंगे। इस दौरान दोनों देशों के निवेशक सहयोग अवसरों पर चर्चा करेंगे।
ओमाहा अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट का होमटाउन भी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, याहू फाइनेंस, चाइना जनरल चैंबर ऑफ कॉमर्स और एशियन कल्चर सेंटर यूस के साथ साझेदारी में नेब्रास्का के ओमाहा में प्रथम अमेरिकी-चीनी निवेशक फोरम का आयोजन कर रहा है।
फोरम में दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके साथ ही किस तरह दोनों देश एक स्थाई और स्वस्थ द्विपक्षीय संबंध बनाए रख सकते हैं, यह भी चर्चा की विशय रहेगा।