वाशिंगटन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए नामित ब्रैट कैवनॉग को एफबीआी जांचकर्ताओं द्वारा यौन उत्पीड़न मामले की जांच के बीच प्रमुख सीनेटर्स का समर्थन मिलता दिख रहा है।
बीबीसी के मुतािबक, रिपब्लिकन सीनेटर सुजन कॉलिन्स और डेमोक्रेट जॉ मनचिन दोनों ने शुक्रवार को कैवनॉग को समर्थन देने के संकेत दिए।
जज कैवनॉग की जज पद पर पुष्टि से सुप्रीम कोर्ट में कंजरवेटिव का दबदबा हो जाएगा।
अदालत को अभी गर्भपात और बंदूक नियंत्रण जैसे कई अहम मुद्दों पर फैसला सुनाना है।
हालांकि सीनेट की नौ सदस्य समिति शनिवार को जज कैवनॉग की पुष्टि को लेकर वोट करेगी।