Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अमेरिका में सम्मानित होंगे 9 भारतवंशी मलयाली नागरिक | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » अमेरिका में सम्मानित होंगे 9 भारतवंशी मलयाली नागरिक

अमेरिका में सम्मानित होंगे 9 भारतवंशी मलयाली नागरिक

Kerala Center Awardess 2014वाशिंगटन, 5 नवंबर – अमेरिका स्थित इंडियन अमेरिकन केरल कल्चर एंड सिविक सेंटर नौ भारतवंशी मलयाली नागरिकों को समाज में उनके अभूतपूर्व कार्यो के लिए सम्मानित करेगा। केरल सेंटर बोर्ड के सदस्य एवं ट्रस्टी डॉ. थॉमस अब्राहम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से नौ लोगों के नाम की घोषणा की। इन नौ लोगों को न्यूयार्क सिटी में क्वींस स्थित फ्लशिंग के वर्ल्ड्स फेयर मरीना में 15 नवंबर को केरल सेंटर के 22वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष के समारोह में टेक्नोलॉजी सम्मिट फॉर केरला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए मलयाली शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, तकनीक विशेषज्ञों, इंजीनियरों, उद्यमियों और व्यवसायियों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

शिक्षा में शानदार योगदान के लिए डॉ. गीता मेनन और अब्राहम क्रांसॉफ को सम्मानित किया जाएगा। मेनन न्यूयार्क विश्वविद्यालय की लियोनार्ड एन.स्टर्न स्कूल आफ बिजनस की 11वीं डीन हैं। क्रांसॉफ वैश्विक व्यापार विषय के प्राध्यापक हैं।

उद्यमशीलता के क्षेत्र में साफ्टवेयर कंपनी मारलैब्स के मुख्य प्रबंध अधिकारी व संस्थापक अध्यक्ष सिबी वादाकेक्कारा, कार्पोरेट लीडरशिप के क्षेत्र में बैंक आफ अमेरिका/मेरिल लिंच के ग्लोबल वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के प्रमुख सुरेश नायर को यह सम्मान दिया जाएगा।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ओहियो स्थित इंजीनियरिंग कंपनी के प्रिंसिपल अब्राहम पन्नीकोट्टु, सरकारी सेवा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके डॉ.गैब्रियल डी.रॉय को सम्मानित किया जाएगा।

व्यावहारिक विज्ञान के क्षेत्र में डॉ.थॉमस जे.कोलाकोट, सामुदायकि सेवा के क्षेत्र में बेबी उरालिल, साहित्य और लेखन में थेल्मा किजाकेडान को यह अवार्ड दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त विशेष अवार्ड की श्रेणी में योग प्रशिक्षक डॉ.टेरेसा एंटनी को सम्मानित किया जाएगा।

अमेरिका में सम्मानित होंगे 9 भारतवंशी मलयाली नागरिक Reviewed by on . वाशिंगटन, 5 नवंबर - अमेरिका स्थित इंडियन अमेरिकन केरल कल्चर एंड सिविक सेंटर नौ भारतवंशी मलयाली नागरिकों को समाज में उनके अभूतपूर्व कार्यो के लिए सम्मानित करेगा। वाशिंगटन, 5 नवंबर - अमेरिका स्थित इंडियन अमेरिकन केरल कल्चर एंड सिविक सेंटर नौ भारतवंशी मलयाली नागरिकों को समाज में उनके अभूतपूर्व कार्यो के लिए सम्मानित करेगा। Rating:
scroll to top