नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के आर-पार विश्व की सबसे मुश्किल साइकिल रेस पूरी कर चुके महाराष्ट्र के दो भाइयों ने यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों भाई पेशे से चिकित्सक हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “नासिक के दो चिकित्सकों हितेंद्र महाजन और महेंद्र महाजन, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका के आरपार 4,800 किमी की यात्रा पूरी की, उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।”
बयान में कहा गया है, “रेस में शामिल होने के माध्यम से उनका उद्देश्य जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए राशि जुटाना था।”
44 वर्षीय और 39 वर्षीय भाइयों ने आठ दिनों, 14 घंटों और 55 मिनटों में रेस पूरी की।