न्यूयार्क, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्ता महिला टेनिस स्टार बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका संघर्षपूर्ण जीत के बाद साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं।
एजारेंका ने गुरुवार को एर्थर ऐश स्टेडियम में हुए दूसरे दौर के एकल मुकाबले में यानिना विकमायेर को 7-5, 6-4 से हराया।
मैच के बाद एजारेंका ने स्वीकार किया कि यह जीत उन्हें बड़ी मुश्किल से मिली। एजारेंका ने कहा, “मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। जब आपके सामने खड़ा दूसरा इंसान काफी अच्छा खेल रहा होता है तो फिर आपको दूसरे रास्ते निकालने होते हैं।”
दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वीतोवा ने अमेरिका की निकोल गिब्स को 6-3, 6-4 से हराया। इसी तरह जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच ने रूस की एलेना वेस्नीना को 6-3, 7-6 (7-4) से पराजित किया।
एक अन्य मुकाबले में इटली की सारा इरानी ने लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को 0-6, 6-4, 6-3, आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ने रूस की एवगेनिया रोडिना को 6-1, 6-1 से , इटली की फ्लाविया पेनेता ने रोमानिया की मोनिका नोकोलेस्कू को 6-1, 6-4 से हराया।