टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में वावरिंका ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 6-7 (1-7), 6-4, 7-5, 6-3 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।
अपने मुकाबले के बाद वावरिंका ने कहा, “यह बेहतरीन था। मैं यहां जीत का ख्वाहिश लिए इस मुकाबले में नहीं आया था, लेकिन कोर्ट में हर बार कदम रखने के बाद मैंने हर मुकाबले को जीतने की कोशिश की।”
वावरिंका ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने इन दो सप्ताहों में काफी टेनिस खेला। मैं पूरी तरह से खाली हो चुका हूं।”
स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी वावरिंका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन और 2015 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था।
खिताबी मुकाबले में हार के बाद जोकोविक ने कहा, “सत्र में सात से आठ माह तक खेलने के बाद निश्चित तौर पर आप ताजगी महसूस नहीं करेंगे। हालांकि, आने वाले ग्रैंड स्लैम में आप अपना बेहतरीन देने की कोशिश करेंगे।”