न्यूयॉर्क, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। गैरवरीय जोड़ी जर्मनी की लौरा सिगमंड और क्रोएशिया के मैट पेविक ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
सिगमंड और पेविक की जोड़ी ने शुक्रवार को सातवीं वरीयता प्राप्त कोको वांडेवेघे और राजीव राम की अमेरिकी जोड़ी को फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दे दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चारो खिलाड़ी अपने पहले खिताब के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। सिर्फ वांडेवेघे इकलौती ऐसी खिलाड़ी थीं जो इससे पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी थीं। वह 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में उप-विजेता रही थीं।
मैच के बाद सिगमंड ने कहा, “मैं इस जीत से खुद अवाक हूं। मैं काफी खुश हूं। हमने शानदार खेल खेला। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।”
सिगमंड और पेविक को पहला सेट जीतने में 36 मिनट का समय लगा।
दूसरे सेट में राम और पेविक दोनों ने ही अपनी-अपनी सर्विस गंवाईं, हालांकि क्रोएशिया के खिलाड़ी ने सुधार किया और कुछ शानदार वॉली लगाईं।
अमेरिकी जोड़ी दूसरे सेट में 3-4 से पीछे थी। इसके बाद क्रोएशिया के खिलाड़ी ने शनदार शॉट लगाते हुए मैच अपने नाम कर खिताब पर कब्जा जमाया।