वाशिंगटन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बारे में उनका कहना है कि वाशिंगटन डी.सी. में कैपिटल हिल स्थित अमेरिकी कांग्रेस के भवन यूएस कैपिटोल को बम से उड़ाने की साजिश कर रहा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संदिग्ध की पहचान ओहियो राज्य में सिनसिनाती के क्रिस्टोफर ली कॉर्नेल के रूप में हुई है। उस पर एक अमेरिकी अधिकारी की हत्या की कोशिश का आरोप है।
‘एबीसी’ की एक रिपोर्ट में सरकारी दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि कॉर्नेल कथित तौर पर अमेरिकी संसद भवन के भीतर पाइप बम विस्फोट विस्फोट की साजिश कर रहा था। उसकी योजना थी कि विस्फोट के बाद सभी सांसद बाहर निकलने की कोशिश करेंगे और फिर वह उन पर गोली चला देगा।
एक मुखबिर ने कुछ महीने पहले ही एफबीआई को सतर्क किया था कि एक व्यक्ति ट्विटर पर ‘राहिल महरूस उबयदा’ के नाम से जिहाद के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहा है।
एफबीआई के मुताबिक, कॉर्नेल ने पिछले साल अगस्त में एक ऑनलाइन संदेश में मुखबिर से कहा था, “मुझे लगता है कि हमें जिहाद करना चाहिए और हमलों की योजनाएं बनानी चाहिए। हमें मिलना चाहिए और इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर यहां अपना समूह गठित करना चाहिए तथा अपने अभियान चलाने चाहिए।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।