सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि नुसरा फ्रंट व अन्य समूह पिछले चार दिनों से अलेप्पो में सीरियाई सुरक्षाबलों के साथ भीषण लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सरकारी सुरक्षाबलों के ठिकानों पर भीषण हमले किए हैं।
निगरानी संस्था ने कहा कि विद्रोही समूह अंतत: जायतान, खालसा तथा बूर्नेह कस्बों पर कब्जा जमाने में सफल रहे।
चार दिनों से चल रही लड़ाई के दौरान सीरियाई वायु सेना ने अलेप्पो के दक्षिण में विद्रोही समूहों के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए।
प्रेक्षकों का मानना है कि अगर सरकारी सुरक्षाबलों ने उन कस्बों पर फिर से कब्जा नहीं किया, तो दक्षिणी अलेप्पो के अल-हैदर शहर में व्यापक हमले होंगे।