चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड लि. के वाहनों की बिक्री में पिछले महीने कमी दर्ज की गई और कंपनी ने कुल 12,057 वाहन बेचे।
चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड लि. के वाहनों की बिक्री में पिछले महीने कमी दर्ज की गई और कंपनी ने कुल 12,057 वाहन बेचे।
कंपनी ने एक बयान जारी कर शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने पिछले महीने कुल 12,057 वाहन बेचे, जबकि 2015 के सितंबर में कंपनी ने कुल 14,783 वाहन बेचे थे।
हालांकि कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में पिछले महीने बढ़ोतरी देखी गई और यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17 फीसदी अधिक रही। वहीं, मध्यम और भारी दर्जे के वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन अवधि में पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी गिरावट देखी गई।