गुवाहाटी, 25 मार्च (आईएएनएस)। असम के वन विभाग ने शनिवार को राज्य के प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में चार दिवसीय हाथियों की गिनती शुरू की।
गुवाहाटी, 25 मार्च (आईएएनएस)। असम के वन विभाग ने शनिवार को राज्य के प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में चार दिवसीय हाथियों की गिनती शुरू की।
उद्यान के निदेशक, सत्येंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन बेहतर परिणाम के लिए द्विस्तरीय दृष्टिकोण अपना रहा है।
सिंह ने कहा, “प्रथम दो दिनों तक हम सीधी गिनती करेंगे और बाकी दो दिन गोबर के आधार पर गिनती होगी।” उन्होंने कहा कि अंतिम आंकड़ा तैयार करने के लिए दोनों गणनाओं की तुलना की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उद्यान में हाथियों की अंतिम बार गिनती 2012 में हुई थी और उस समय 1,165 हाथी पाए गए थे।
सिंह ने कहा, “यह गिनती हम प्रत्येक पांच वर्ष पर करते हैं। सामान्य तौर पर हम सीधे हाथियों की गिनती करते हैं। लेकिन इस बार वास्तविक आंकड़े के लिए हम द्विस्तरीय दृष्टिकोण अपना रहे हैं।” अधिकारियों को अगले बुधवार तक पूरा आंकड़ा मिलने की उम्मीद है।
सिंह ने कहा कि प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए उद्यान को 71 जोन में बांटा है।
उन्होंने कहा, “हमने आज (शनिवार) उद्यान में हाथी सफारी रोक दी है। उद्यान के कुल 38 पालतू हाथियों को इस काम में लगाया गया है। जबकि 38 हाथियों को 38 जोन में सीधी गिनती के काम में लगाया जाएगा, बाकी 33 जोन की गणना कल (रविवार) को होगी।”
उन्होंने कहा, “सीधी गिनती पूरी हो जाने के बाद हम अधिकारियों, स्वयंसेवियों और विशेषज्ञों के साथ गोबर की गिनती शुरू करेंगे।”
सिंह ने कहा कि स्थानीय लोग, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू के कुछ विशेषज्ञ भी इस काम में वन विभाग की मदद कर रहे हैं।
सिंह ने आगे कहा, “वन विभाग के कुल 220 फील्ड अधिकारियों को इस पूरे काम में लगाया गया है।”