पुणे, 3 नवंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में खेल रही एफसी पुणे सिटी के डिफेंडर रावनन धर्मराज को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहरा के लिए आगामी दो मैचों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
आईएसल के तीसरे सीजन में 23 अक्टूबर को चेन्नयन एफसी के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान धर्मराज ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी डुडु ओमागबेमी के पैर पर मारा था।
इस वजह से उन्हें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की आचार संहिता के अनुच्छेद 49 ‘डी’ का दोषी पाया गया।
एआईएफएफ अनुशासन समिति ने धर्मराज के बर्ताव की समीक्षा की और प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। गौरतलब है कि अनुशासन समिति के पास मैच के दौरान ऐसी गतिविधियों के लिए कार्रवाई करने का अधिकार है, जो मैच अधिकारियों की नजर में न आए हों।
इस प्रतिबंध के चलते धर्मराज गुरुवार को गोवा और रविवार को एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में पुणे के लिए नहीं खेल पाएंगे।
आईएसएल के मौजूदा सीजन में आठ टीमों की अंकतालिका में पुणे की टीम छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।