पुणे, 8 नवंबर (आईएएनएस)। अपने मार्की खिलाड़ी आद्रियान मुटू के आखिरी मिनट में किए गए गोल की बदौलत एफसी पुणे सिटी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के 33वें मैच में शीर्ष पर चल रही टीम एफसी गोवा को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
रोमानिया के मुटू ने इंजुरी टाइम में हेडर के जरिए आई गेंद पर हॉफ वॉली शॉट खेला और गेंद को नेट की राह दिखा अपनी टीम की हार रोक ली।
इस मैच का दोनों टीमों की अंकतालिका में स्थिति पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। गोवा अब नौ मैचों में 15 अंक के साथ शीर्ष पर है, जबकि पुणे इतने ही मैचों में 14 अंक लेकर बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे पायदान पर है।
दिल्ली डायनामोज के भी आठ मैचों से 14 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर कम होने के कारण वे तीसरे स्थान पर हैं।
रविवार को हुए मैच में भारतीय स्ट्राइकर यूजेनसन लिंगदोह ने 32वें मिनट में पहला गोल किया और घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे को बढ़त दिला दी।
गोवा से हाल ही में जुड़े ब्राजीलियाई स्ट्राइकर राफेल कोएल्हो ने तीन मिनट बाद ही अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी, जिसे मध्यांतर से ठीक पहले 44वें मिनट में जोनाथन लूका ने गोल कर 2-1 कर दिया।
लेकिन मुटू अंतत: अपनी टीम को बराबरी दिलाने में सफल रहे।