कोच्चि, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण में अपनी टीम केरला ब्लास्टर्स का हौसला बढ़ाने कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
यहां केरला घरेलू दर्शकों के सामने इस संस्करण में पहली बार एटलेटिको डी कोलकाता का सामना करेगा।
कोच्चि हवाई अड्डे पर प्रशंसकों की भारी भीड़ ने सचिन को बुरी तरह घेर लिया, यहां तक कि उन्हें अपनी कार तक जाने में भी काफी परेशानी हुई।
केरल को आईएसएल के तीसरे संस्करण में खेले गए अपने पहले मुकाबले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड से हार का सामना करना पड़ा है।
देश को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित सचिन बाद में अपनी टीम के पास होटल पहुंचे। वह मैच की शुरुआत से पहले यहां स्टेडियम पहुंचेंगे।
इस मुकाबले में सचिन के अलावा ईआन हुमे भी आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। उन्होंने आईएसएल के पहले संस्करण में केरल के लिए पांच गोल दागे थे।
इस संस्करण में भी वह कोलकाता के लिए पहले मुकाबले में एक गोल दाग चुके हैं।