दमिश्क, 24 फरवरी (आईएएनएस)। सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने सोमवार को अल-हसाका प्रांत में असीरियन अल्पसंख्यक समुदाय के 56 ईसाइयों का अहरण कर लिया। यह जानकारी सीरियाई मानावाधिकार निगरानी संस्था ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सभी ईसाइयों को मुख्य तौर पर कुर्दिश शहर हसाका की सीमा पर स्थित ताल शमिरम शहर से अगवा किया गया।
लंदन स्थित निगरानी समूह के अनुसार, आईएस ने ताल शमिरम के पास स्थित ताल हरमस शहर से भी बहुत से असीरियन लोगों का अपहरण किया।
आईएस सीरिया और लीबिया में अल्पसंख्यक समुदायों को लगातार निशाना बना रहा है। हाल ही में लीबिया में आईएस ने 20 से ज्यादा कॉप्टिक ईसाइयों को मौत के घाट उतार दिया था।