नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। दूरसंचार कंपनी हुवेई इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना करार आठवें संस्करण के साथ-साथ अगले दो संस्करणों तक जारी रखने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
रॉयल चैलेंजर्स के साथ हुवेई के करार के तहत आईपीएल-8 में टीम की जर्सी के आगे की ओर हुवेई का लोगो मुख्य प्रायोजक के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
हुवेई 2014 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़ा था।
रॉयल चैलेंजर्स के संचालन एवं क्रिकेट अकादमी के उपाध्यक्ष रसेल एडम्स ने कहा, “हम हुवेई के साथ अपने करार को अगले तीन संस्करणों के लिए आगे बढ़ाकर खुश हैं। हम हुवेई को अपनी टीम का समर्थन करने और टीम में विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हैं।”
रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल-8 में 11 अप्रैल को मौजूदा चैम्पियन नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।