Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईसीसी एकदिवसीय टीम में कोई भारतीय शामिल नहीं (लीड-1) | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » खेल » आईसीसी एकदिवसीय टीम में कोई भारतीय शामिल नहीं (लीड-1)

आईसीसी एकदिवसीय टीम में कोई भारतीय शामिल नहीं (लीड-1)

दुबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईससी विश्व कप-2015 के समापन के बाद सोमवार को आईसीसी विश्व कप टीम घोषित कर दी, जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।

आईसीसी ने विश्व कप-2015 में विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यह 12 सदस्यीय टीम चुनी है।

पूर्व चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। भारत इन सभी मैचों में लगातार सात बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को ऑल आउट करने में भी कामयाब रहा।

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उमेश यादव, मोहम्मद समी और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नामों पर चर्चा हुई लेकिन और भी कई मजबूत दावेदारों के कारण इन्हें जगह नहीं मिल सकी।

उमेश इस विश्व कप में 18 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, समी ने 17 विकेट चटकाए और अश्विन ने 13 विकेट हासिल किए।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (22 विकेट) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट (22 विकेट) ने हासिल किए।

एशिया की चार बड़ी टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन इस क्षेत्र से केवल एक खिलाड़ी कुमार संगकारा को जगह मिली है। श्रीलंका के संगकारा ने इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगाने का कारनामा किया। श्रीलंकाई टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी के महाप्रबंधक और चयन समिति के अध्यक्ष ज्यॉफ एलार्डिस ने बताया कि बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्ला, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शैमान अनवर, पाकिस्तान के वहाब रियाज, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के नामों पर भी चर्चा हुई।

टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले और कुल 412 रनों के साथ पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

उप-विजेता रही न्यूजीलैंड के सर्वाधिक पांच खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है, जबकि विश्व कप खिताब जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम से तीन खिलाड़ियों को चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका के भी दो खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है।

कीवी टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम टीम के कप्तान चुने गए हैं।

आईसीसी विश्व कप टीम :

ब्रेंडन मैक्लम (न्यूजीलैंड/कप्तान), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), कुमार संगकारा (श्रीलंका/विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (आस्ट्रेलिया), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया), कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड), मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका), ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे, 12वें खिलाड़ी)।

आईसीसी एकदिवसीय टीम में कोई भारतीय शामिल नहीं (लीड-1) Reviewed by on . दुबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईससी विश्व कप-2015 के समापन के बाद सोमवार को आईसीसी विश्व कप टीम घोषित कर दी, जिसमें किसी भी दुबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईससी विश्व कप-2015 के समापन के बाद सोमवार को आईसीसी विश्व कप टीम घोषित कर दी, जिसमें किसी भी Rating:
scroll to top