आगरा, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। आगरा के बालूगंज इलाके में एक घर में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह धमाका शनिवार देर रात एक होटल मालिक बलजीत सिंह के घर में हुआ।
रकाबगंज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की वजह से घर तबाह हो गया। बलजीत सिंह, उनकी पत्नी और तीन बेटियां घर के मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी बलजीत, उसकी पत्नी और उनकी एक बेटी को बचाने में सफल रहे। लेकिन अन्य दो बेटियों को नहीं बचाया जा सका।
पुलिस, बचाव दलों, अग्निशमन कर्मियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे आगरा छावनी के पास स्थित कई घरों को नुकसान पहुंचा है।