नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। कनाडा ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी कस्बे में सेना शिविर पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।
भारत में कनाडा के कार्यकारी उच्चायुक्त जेस डटन ने एक बयान में कहा कि उनका देश इन हमलों से स्तब्ध है।
डटन ने कहा, “कनाडा उड़ी में भारतीय सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें 17 जवानों की मौत हो गई। ”
उन्होंने कहा, “कनाडा सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। हम हमले से स्तब्ध हैं और भारत सरकार के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े हैं। “
भारतीय सेना के शिविर पर रविवार को हुआ यह हमला हाल के वर्षो में सबसे बड़ा हमला है, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा से कुछ किलोमीटर दूरी पर हुए इस हमले में सैन्य संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है।