एक पुरुष व एक बुजुर्ग महिला के जीका से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दोनों ही स्वस्थ हो चुके हैं।
एचएसई के मुताबिक, दोनों ने जीका प्रभावित देश की यात्रा की थी।
वहीं, एचएसई ने कहा कि दोनों मामले एक-दूसरे से संबंधित नहीं हैं।
उसने कहा कि दोनों में से कोई भी मामला जोखिम भरे गर्भावस्था से जुड़ा नहीं है।
मई 2015 में ब्राजील में जीका विषाणु बीमारी का पहला मामला सामने आया है। तब से लेकर अब तक यह बीमारी ब्राजील में फैल रही है और 22 अन्य देशों को अपनी चपेट में ले जुकी है।