नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात में पटेल समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल ने इस आंदोलन को और व्यापक बनाने के लिए अन्य समुदायों के साथ हाथ मिलाने का रविवार को यहां संकल्प लिया।
पटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम सिर्फ पाटीदारों को ही नहीं, बल्कि अन्य समुदायों को भी लामबंद करेंगे।”
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में गुज्जर समुदाय को समर्थन देंगे।
पटेल ने यह भी कहा कि आरक्षण नीति ने देश को 60 साल पीछे धकेल दिया है। उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पीठ पर किसी राजनैतिक दल का हाथ नहीं है।
गुजरात में पिछले सप्ताह पटेल समुदाय के लिए शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुए आंदोलन के हिंसक रूप ले लेने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।