नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। डिजाइनर आशीष एन सोनी और राजेश प्रताप आगामी अमेजॉन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) स्प्रिंग समर-2017 में पुरुषों के परिधान संग्रह पेश करेंगे।
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने मारुती सुजुकी की पेशकश नेक्सा से साझेदारी की घोषणा करते हुए इस फैशन वीक में शामिल होने वाले डिजाइनरों के नाम जाहिर किए।
ओखला के एनएसआईएस मैदान में आयोजित 12 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले फैशन वीक में 110 डिजाइनर शामिल होंगे।
एफडीसीआई के अधयक्ष सुनील सेठी ने कहा, “आशीष सोनी और राजेश प्रताप सिंह ने फैशन के भाव को परिभाषित किया है। दोनों नेक्सा (कार) के रंग से प्रेरित संग्रह को पेश करेंगे, जो बड़े स्तर पर मशहूर काले, सफेद और क्रोम रंगों को संक्षिप्त तौर पर अनोखे रूप मे पेश करेगी।”
एफडीसीआई उद्घाटन समारोह में आकर्षक चंदेरी वस्त्र से बने परिधान को पेश कर इसका जश्न मनाएंगी।
उद्घाटन समारोह में 16 डिजाइनर चंदेरी वस्त्र उद्योग के उत्थान में सहयोग देने के लिए दूसरे डिजाइनरों को प्रोत्साहित करेंगे।
समापन समारोह में पहली बार गुरु-शिष्य जेजे वलाया और अल्पना नीरज की जोड़ी ‘इंडिया मॉडर्न फेस्टिव’ (आधुनिक भारत उत्सव) के विषय पर आधारित संग्रह पेश करेगी।