लॉस एंजलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता व निर्माता साझेदार मैट डैमन और बेन एफ्लेक ने घोषणा की है कि वे पर्ल स्ट्रीट कंपनी के माध्यम से अपने भविष्य निर्माण समझौतों के लिए इंक्लूजन राइडर समझौते को अपनाएंगे।
वेरायिटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, फानशेन कॉक्स डिजियोवान्नी ने सोमवार रात को ट्विटर के जरिए साउथवेस्ट फिल्म महोत्सव में इसकी घोषणा की।
ऑस्कर में बेहतरीन अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के बाद अभिनेत्री फ्रांसेस मैकडोरमंड ने अपने भाषण में टर्म के प्रति समर्थन और अपनी इच्छा जताते हुए कहा था, “देवियों और सज्जनों आपसे विदा लेने से पहले मैं दो शब्द कहना चाहूंगी, इंक्लूजन राइडर।”
माइकल बी. जोर्डन ने सात मार्च को घोषणा की थी कि वह अपनी कंपनी द्वारा निर्मित सभी परियोजनाओं के लिए इंक्लूजन राइडर को जोड़ रहे हैं। जोर्डन की कंपनी का नाम आउटलाइर सोसायटी प्रोडक्शन है।