नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडिया यामाहा ने सितंबर 2016 में एक लाख से अधिक वाहन बेचकर ऐतिहासिक छलांग लगाई है।
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सितंबर 2016 में कंपनी की घरेलू बिक्री (नेपाल सहित) में 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। बिक्री में उछाल यामाहा की इनोवेटिव उपभोक्ता गतिविधियों और आकर्षक उत्पादों की वजह से हुई है।
कंपनी ने घरेलू बाजार में (नेपाल सहित) सितंबर 2016 में कुल 89,423 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान कुल 67,267 वाहन बेचे गए थे। इस अवधि में कंपनी ने 11,730 वाहनों (नेपाल के अलावा) का निर्यात किया गया।
यामाहा मोटर इंडिया के बिक्री एवं विपणन विभाग के उपाध्यक्ष रॉय कुरियन ने कहा, “सितंबर का महीना यामाहा के लिए ऐतिहासिक रहा है। बाजार में बिक्री के कुल आंकड़े अब तक के उच्चस्तर पर रहे जो उपभोक्ताओं के हम पर भरोसे को दर्शाता है।”