सिंगापुर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स का कहना है कि इंसान स्वार्थी होते हैं और अपनी इच्छाओं के पीछे भागते हैं।
सिंगापुर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स का कहना है कि इंसान स्वार्थी होते हैं और अपनी इच्छाओं के पीछे भागते हैं।
सोनी इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए अभिनेता से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि कोई संस्था मनुष्य के भाग्य को नियंत्रित करती है तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मीडिया से परे कोई और जमीन तैयार करता है।
डैन ब्राउन के उपन्यास ‘दा विंची कोड’ और ‘एंजेल्स एंड डेमंस’ पर फिल्म बनाने के बाद निर्देशक रॉन हॉवर्ड अब उनके उपन्यास ‘इन्फर्नो’ पर आधारित फिल्म लेकर आकर रहे हैं। फिल्म का नाम भी उपन्यास के नाम पर आधारित है।
इस फिल्म में भी ‘दा विंची कोड’ की तरह अभिनेता प्रतीकों की व्याख्या करने वाले प्रोफेसर की भूमिका में दिखाई देंगे। भारतीय अभिनेता इरफान खान भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं।
इसमें दिखाया गया है कि मानव शक्ति अस्पष्ट संगठन द्वारा पृथ्वी और इंसानों के भाग्य का फैसला व नियंत्रण करती है।
अभिनेता ने मनुष्य को स्वार्थी, स्वयं प्रेरित और अपनी इच्छाओं के पीछे भागने वाला बताया।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कुल मिलाकर किसी भी संगठन द्वारा कोई बात राज नहीं रह सकती क्योंकि लोग बात करना पसंद करते हैं और वह हमेशा कुशल बनकर भी नहीं रह सकते क्योंकि वे आलसी होते हैं और कड़ी मेहनत नहीं करना चाहते हैं।”
‘इन्फर्नो’ भारत में चार अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।