क्वीटो, 17 जून (आईएएनएस)। इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफायेल कोरेया ने देश में 16 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर लागू आपातकाल की अवधि 30 अतिरिक्त दिनों के लिए बढ़ा दी है।
देश में 16 अप्रैल को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में 668 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80,000 अन्य विस्थापित हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने गुरुवार को एस्मेराल्दास, मनाबी, सांता एलीना, लॉस रिओस, गुआयास और सैंटो डोमिंगो दे लॉस शाचिलास प्रांतों में आपातकाल की अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया।
राष्ट्रपति का यह आदेश सेना और पुलिस को भूकंप के कारण खराब हुए हालात को सुधारने तथा जोखिमों को रोकने के लिए समन्वित प्रयास करने की अनुमति प्रदान करता है। इसके तहत सेना को अधिकार है कि वह खतरे को भांपते हुए किसी भी घर में जाकर वहां रहने वाले सदस्यों को घर छोड़ने के लिए कह सकती है।