रोम, 29 जनवरी (आईएएनएस)। इटली की अनियमित अर्थव्यवस्था का आकार कम से कम 540 अरब यूरो (752 अरब डॉलर) है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग एक तिहाई हिस्से के बराबर है। यह अनुमान यूरिस्पेस शोध एजेंसी की एक रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है।
रोम की निजी शोध एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि देश में कुल चोरी में इस अनियमित अर्थव्यवस्था का करीब 270 अरब यूरो का योगदान है।
एजेंसी ने देश में कर चोरी को बेहद आम बताते हुए लिखा, “क्या हम सभी करों की चोरी करते हैं? शायद हां।”
एजेंसी के मुताबिक, देश में आपराधिक अर्थव्यवस्था का आकार 200 अरब यूरो से भी अधिक का है।
एजेंसी द्वारा 2015 में किए गए सर्वेक्षण में 28 प्रतिशत से भी अधिक ने स्वीकार किया कि वे बिना किसी रोजगार अनुबंध के काम करते हैं, जबकि 2014 में यह अनुपात लगभग 19 प्रतिशत था।
बिना अनुबंध के काम करने वालों में निजी ट्यूटर, घरेलू कर्मचारी, बच्चों या वृद्धों की देखभाल करने वाले, बिजली का काम करने वाले, बढ़ई, प्लंबर, मिस्त्री/राजगीर और विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल थे।
यूपिसपेस के मुताबिक, पुलिस जांच में 89.5 करोड़ यूरो से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की गई। जांच में करीब 20 हजार अनियमित कामगारों तथा इनके 4,483 नियोक्ताओं का भी पता चला।