जनेवा, 5 फरवरी (आईएएनएस)। इबोला से सबसे अधिक प्रभावित तीन अफ्रीकी देशों- गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इस साल इबोला के साप्ताहिक मामले पहली बार बढ़े हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा बुधवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के जरिए यह जानकारी मिली।
पिछले सप्ताह इन तीन देशों में इबोला के 124 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से गिनी में 39, लाइबेरिया में पांच और सिएरा लियोन में 80 मामले दर्ज थे।
डब्लूएचओ की ताजा जानकारी के मुताबिक, “इस साल इन सभी देशों में इबोला के साप्ताहिक मामलों की संख्या पहली बार बढ़ी है।”
डब्लूएचओ ने चेतावनी दी कि कुछ लोग अभी भी असुरक्षित गतिविधियों में लगे हुए हैं। इससे उनमें संक्रमण के फैलने और अन्य लोगों को संक्रमित करने का खतरा बढ़ रहा है।
भौगोलिक रूप से गिनी में लगातार संक्रमण फैल रहा है। यहां पिछले सप्ताह इबोला के 39 नए मामले दर्ज हुए हैं। गिनी में इससे पहले सप्ताह में इबोला के सिर्फ 30 मामले दर्ज हुए थे।
पिछले सप्ताह सिएरा लियोन में इबोला के 80 नए मामले दर्ज हुए थे, जबकि इससे पहले सप्ताह में यहां इबोला के सिर्फ 65 मामले दर्ज थे।
डब्लूएचओ के मुताबिक इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
अब तक, इन तीन सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीकी देशों में इबोला के 22,495 मामलों की पुष्टि हुई है और इनमें से 8,981 लोगों की मौत हो गई है।