इस्लामाबाद- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के प्रमुख ताहिर-उल-कादरी ने शनिवार को सरकार के साथ बातचीत बंद करने की घोषणा की।
‘डॉन’ के मुताबिक, यह घोषणा पीटीआई और पीएटी के 300 प्रदर्शनकारियों की शुक्रवार को इस्लामाबाद में हुई गिरफ्तारी के बाद की गई है।
इमरान ने कहा, “मैं सरकार के साथ जारी बातचीत बंद करने की घोषणा करता हूं। इस्लामाबाद में हमारे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू होने के कारण हमने सरकार के साथ जारी वार्ता स्थगित कर दी है।”
पीएटी प्रमुख ने कहा कि उनके निजी अंगरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इमरान ने कहा कि पीटीआई के समर्थकों की गिरफ्तारी के पीछे सरकार का हाथ है और उन्होंने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस्लामाबाद और रावलपिंडी की सड़कों को अवरुद्ध कर पीटीआई के समर्थकों को रोकने की कोशिश कर रही है।
इमरान ने कहा, “सरकार आतकंवादियों का इस्तेमाल कर धरने पर बैठे लोगों के मन में डर पैदा कर रही है। लेकिन मुझे आतंकवादियों से नहीं बल्कि सिर्फ नवाज शरीफ से डर लगता है।”
इस बीच, पीटीआई के महासचिव जहांगीर खान तरीन ने कहा कि मौजूदा स्थिति के बीच सरकार के साथ वार्ता जारी रखना संभव नहीं है।
गौरतलब है कि इमरान और कादरी के नेतृत्व में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ था।