सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि सरकारी फौजों और संबद्ध सुन्नी अर्धसैनिक जनजातीय संगठनों ने बगदाद से लगभग 280 किलोमीटर की दूरी पर शिरकत में प्रवेश किया और सरकारी परिसर, मुख्य अस्पताल इमारत और पुलिस मुख्यालयों पर कब्जा कर लिया।
इस अभियान में आईएस के 33 आतंकवादी मारे गए। सूत्र का कहना है कि शिरकत में झड़पें जारी हैं। गौरतलब है कि मंगलवा को शहर को मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया।