इस्तांबुल, 29 जून (आईएएनएस)। इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जबकि 230 से अधिक लोग घायल हैं।
बीबीसी ने बुधवार को तुर्की के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें कम से कम 13 लोग विदेशी थे या दोहरी राष्ट्रीयता वाले थे।
मृतकों में एक ईरानी और एक यूक्रेनी नागरिक की पुष्टि की गई है।
हमला मंगलवार रात हुआ, जब तीन हमलावर टैक्सी से पहुंचे और टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर गोलीबारी शुरू कर दी।