ईरान-इराक युद्ध सितंबर 1980 में शुरू हुआ था और अगस्त 1988 तक चला। युद्ध के दौरान दोनों देशों को बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान उठाना पड़ा था।
ऐसा माना जाता है कि इस युद्ध में करीब पांच लाख से अधिक इराकी व ईरानी सैनिक तथा नागरिक मारे गए थे।
परेड में सशस्त्र बलों, इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी), बासिज मिलिशिया वालंटियर फोर्स के साथ ही एयरोस्पेस इकाईयों ने भी भाग लिया।