तेहरान, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ का कहना है कि फिलीस्तीन की मदद करना उनके देश की सैद्धांतिक नीतियों में से एक है।
जरीफ ने रविवार को इस्लामिक हमास मूवमेंट के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कहा, “दुर्भाग्य से आज मुस्लिम समाज से फिलीस्तीन के प्रतिरोध मूवमेंट के खिलाफ गतिविधियां शुरू हो गई है।”
जरीफ ने आग्रह करते हुए कहा कि फिलीस्तीन के मुद्दे पर मुस्लिम देशों को अपने मतभेदों को अलग रख एकजुट होना चाहिए।
जरीफ ने कहा, “फिलीस्तीन का समर्थन ईरान के सिद्धांतों में से एक है।”