नोएडा, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उजास एनर्जी ने छोटे ऑन ग्रिड समाधान ‘उजास होम’ को लांच किया है जिसके जरिये घर में ही सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है और बिजली के बिलों में बचत की जा सकती है।
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 25 जनवरी तक चली तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘इन्टेलेक्ट 2017’ में उजास एनर्जी ने हरित ऊर्जा के उत्पादन के लिए रिहायशी सोलर रूफटॉप समाधान पेश किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उजास होम के जरिये उपभोक्ता अब खुद अपने इस्तेमाल के लिए सौर ऊर्जा का उत्पादन कर सकेंगे और अपने बिजली के बिलों में 50 फीसदी तक की बचत कर सकेंगे। उजास होम का यह समाधान 1.92 किलोवॉट से 10.24 किलोवाट तक ऊर्जा पैदा कर सकता है।
उजास होम डोमेस्टिक रूफ टॉप सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन के क्षेत्र में एक नया इनोवेशन ‘द एलीवेटेड फिक्स्चर्स’ भी लेकर आया है जो खास तौर पर उन छतों के लिए उपयुक्त है जहां छाया रहती है या जगह की समस्या है।
इस अवसर पर इंदौर की कंपनी उजास एनर्जी लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी विकल्प मुंद्रा ने कहा, “उजास होम ‘आपकी अपनी सौर ऊर्जा’ की अवधारणा पर आधारित है और रिहायशी क्षेत्र के लिए किफायती रूफटॉप सोलर सिस्टम पेश करता है, जो न केवल बिजली के बिलों में बचत करते हैं बल्कि साफ और हरित विद्युत ऊर्जा बनाने में भी मदद करते हैं।”