देहरादून, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 400 लोगों की कुल 250 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा हुआ है।
आयकर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इनमें से लगभग 112 करोड़ रुपये आयकर (आईटी) विभाग को सौंपे जाएंगे।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि हालांकि यह राशि पूरे देश में घोषित राशि से अधिक नहीं है लेकिन उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 250 करोड़ रुपये की अघोषित आय का होना विचार करने योग्य हैं।
उन्होंने कहा, “यदि हम बड़े उद्योगों से अधिक करों को शामिल नहीं करते हैं तो उत्तराखंड से वार्षिक तौर पर लगभग 250 करोड़ रुपये का आयकर जमा होती है और आईडीएस के तहत समान राशि की अघोषित आय का ऐलान बहुत बड़ा है।”
आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इस राज्य की इस अघोषित राशि की जानकारी को अन्य एजेंसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) अवैध आय प्राप्त लोगों और काला धन रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।