लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तरी अमेरिका में यूनिवर्सल आर रेट वाली फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के प्रदर्शन के दूसरे सप्ताह टिकटों की बिक्री दर में 70 फीसदी गिरावट के बावजूद टिकट खिड़की पर इसकी लोकप्रियता अब आसमान छू रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस सप्ताहांत फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ के टिकटों की बिक्री दर में 73 फीसदी गिरावट आने के बावजूद टिकटों की बिक्री 2.32 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है। फिल्म ने अमेरिका और कनाडा में 13.01 करोड़ डॉलर की कमाई की।
लेखिका ई. एल. जेम्स के उपन्यास ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ का फिल्म रूपांतरण पिछले सप्ताह वेलेंटाइन्स डे पर प्रदर्शित की गई थी।
जेमी डोरनैन और डेकोटा जॉनसन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। यह फिल्म दुनियाभर में अब तक 41.06 करोड़ डॉलर कमा चुकी है।