क्लैपर ने सीनेट आर्म्ड सर्विसिस कमेटी के एक बयान में कहा, “उत्तर कोरिया एक रिएक्टर का संचालन काफी लंबे समय से कर रहा है, ताकि वह रिएक्टर द्वारा खर्च किए गए ईंधन से प्लूटोनियम प्राप्त कर सके।”
उन्होंने कहा कि प्योंगयांग ने साल 2013 में ही योंगब्योन में अपने परमाणु संयंत्रों की मरम्मत व उन्हें चालू करने के इरादे जता दिए थे।
उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने क्वांगम्योंगसोंग-4 भू-पर्यवेक्षण उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर लिया। साथ ही वह पहले हाइड्रोजन बम के परीक्षण का भी दावा कर चुका है।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के अस्थिर करने व उकसाने वाले कदम की निंदा की है और खुद तथा अपने सहयोगियों की सुरक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का संकेत दिया है।