नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की उपभोक्ता महंगाई दर मार्च में 5.17 फीसदी रही, जो फरवरी 2015 में 5.37 फीसदी थी। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से मिली।
मार्च 2014 में उपभोक्ता महगाई दर 8.25 फीसदी थी।
शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर 4.75 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 5.58 फीसदी रही।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खाद्य महंगाई दर मार्च में 6.14 फीसदी रही, जो फरवरी में 6.88 फीसदी थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक फरवरी 2015 में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर संशोधित करने के बाद 7.52 फीसदी रही और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संशोधन के बाद 6.43 फीसदी रही।