नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देश के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।”
बयान में कहा गया, “देशभर में जन्माष्टमी परंपरागत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई जाती है। यह भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक है और हमें उनके जीवन एवं उपदेशों की याद दिलाता है।”
उपराष्ट्रपति ने कहा, “भगवान कृष्ण का आध्यात्मिक ज्ञान का शाश्वत संदेश ‘भगवद्गीता’ समस्त मानवजाति के लिए प्रेरणास्रोत है।”
उन्होंने कहा, “ईश्वर करे यह पावन दिन हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, सद्भाव और समृद्धि लाए।”
जन्माष्टमी या गोकुल अष्टमी इस बार देशभर में पांच सितम्बर को मनाई जानी है।